अयोध्या:पचलो हत्याकांड : हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस को सिर्फ एक क्लू का इंतजार

पचलो हत्याकांड : हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस को सिर्फ एक क्लू का इंतजार
गुरुवार को पुलिस की दो टीम परिजन व गांव वालों से की गहन पूँछताक्ष
परिजनों की चुप्पी भी पुलिस के लिए बनी सिरदर्द
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के चर्चित महबूब हत्याकांड में हत्यारों की गर्दन तक पहुंचने के लिए पुलिस की चहलकदमी गांव में तेज हो गई।पुलिस की दो टीमें गुरुवार को पचलो गांव में डेरा डाले हुई थी।परिजन सहित गांव वालों से भी काफी पूँछताक्ष की है।लेकिन देर शाम तक पुलिस के हाथ ऐसा कोई सुराग व क्लू नही लगा।जिसकी मदद से पुलिस असली हत्यारों तक पहुंच सके।पटरंगा एसओ संतोष कुमार सिंह का कहना है मामले में परिजन अभी चुप है।गांव वाले भी कुछ बताने को तैयार नही।फिरहाल छानबीन जारी है।इन्हें विश्वास है कि शीघ्र ही घटना वर्क आउट होगा और असली हत्यारे वेनकाब होंगे।
बताते चले कि पटरंगा थाना क्षेत्र के पचलो गांव से पांच दिन पूर्व एक 22 वर्षीय युवक महबूब रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था।मामले में पुलिस ने पहले ही गुमशुदगी दर्ज की थी।कि 12 अगस्त की शाम उसकी गला रेती लाश इसी थाना क्षेत्र के मवई चौराहा के निकट शारदा सहायक नहर के पानी मे तैरती हुई बरामद हुई।मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की।गुरुवार को पटरंगा एसओ संतोष कुमार सिंह समेत थाना स्तर की दो टीमें गांव में डेरा डालकर घंटो पूँछताक्ष करते रहे।लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस के ऐसा कोई क्लू नही मिला।जिस पर पुलिस आगे 9बढ़कर हत्यारों तक पहुंच सके।
खंगाली जा रही मृतक की मोबाइल
महबूब हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस कई एंगिल पर काम कर रही है।परिजन व गांव वालों से पूँछताक्ष के साथ ही पुलिस मृतक की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।पुलिस इन बातों का भी पता लगाने में जुटी है कि लापता होने से पूर्व आखिर किसने मृतक के मोबाइल पर फोन किया था।चूंकि ग्रामीण दबी जुबान बताते है कि मृतक लापता होने के दिन कान में मोबाइल लगाकर गांव के पश्चिम दिशा में मजार के करीब जा रहा था।पुलिस व ग्रामीण के जहन में ये सवाल भी गूंज रहा है कि आखिर लापता होने से पूर्व महबूब किससे मोबाइल से बात कर रहा था।
