अयोध्या : डिप्टी सीएम ने ट्रस्ट के अध्यक्ष को सौंपा छः लाख छः हजार का चेक

अयोध्या ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 05 अगस्त की तैयारियों के सम्बन्ध में अपने एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या आये प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व अभिनन्दन किया।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष मंहत नृत्यगोपाल दास से शिष्टाचार भेंट की। विधायक वेद गुप्ता ने बताया कि उप मुख्यमंत्री ने श्रीराम मन्दिर के दिव्य व भव्य निर्माण हेतु महंत नृत्यगोपाल दास को 06 लाख 06 हजार का चेक श्रद्धापूर्वक अपने स्वर्गवासी पिता, अपनी माता व परिजनों की ओर से सौंपा।इस अवसर पर अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय महानगर अध्यक्ष अभिधेक मिश्र मंत्री आकाश मणि त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।
