अयोध्या : आँधी पानी में आम लोगो का जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

रौनाही(अयोध्या) ! सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सरायनामू चौराहे से यादव सरैया के रास्ते मे 450 वोल्ट के हाई टेंसन तार पर जंगली पेड़ गिरने की वजह से फीडर नम्बर 2 की सप्लाई पूरी रात बाधित रही। जिससे आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। मंगलवार रात आये आँधीपानी से मुबारकगंज निवासी करिया पुत्र राम खेलावन का मिट्टी का घर ढह गया और घर का पूरा सामान उसके नीचे दब गया। जिसमें सो रहे उनके लड़के इस प्राकृतिक आपदा में बाल-बाल बचे। जिसकी वजह से पूरे परिवार को खुले में रहने को बेबस होना पड़ रहा है।
