अयोध्या : किसान अपने खेत मे निशुल्क फलदार पेड़ लगाए जिलाधिकारी

अयोध्या ! भारत सरकार द्वारा संचालित गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 84 लघु एवं सीमांत कृषकों के 45 हेक्टेयर उनके निजी खेत में निशुल्क फलदार पौधों की आपूर्ति, निशुल्क रोपण के साथ निशुल्क मेड़बंदी, मनरेगा के तहत उद्यान एवं प्रसंस्करण विभाग द्वारा कराया जा रहा है यह बाते जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बतायी। साथ ही श्री झा ने बताया कि लघु एवं सीमांत कृषक या उनके परिवार का कोई सदस्य मनरेगा जॉब कार्ड धारक है तो उन्हें पौधों के लिए गड्ढा खोदने, पौधों को रोपित करने व मेड़बंदी के लिए मनरेगा के तहत उनके खेत में ही रोजगार के अवसर दिए भी दिये जा रहे है । इसके साथ ही गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत उद्यान विभाग अपने 1 हेक्टेयर भूमि पर पौधशाला की स्थापना के साथ ढांचागत सुविधाओं के विकास के साथ नर्सरी में विभिन्न प्रकार के 75 हजार फलदार पौधों का उत्पादन भी कराया जा रहा है। इन सब को मिलाकर उद्यान विभाग द्वारा 21हजार मानव दिवसों का सृजन कर स्थानीय एवं प्रवासी श्रमिकों को ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत रोजगार प्रदान किया जा रहा है’।शासन की इस योजना के संचालन से कोविड़ 19 संक्रमण काल मे श्रमिको को अपने परिवार के भरण पोषण में सहायता प्राप्त हो रही है।
