पटरंगा अयोध्या-हाइवे चौकी पर पटरंगा थानाध्यक्ष ने ग्राहक सेवा केंद्र व सराफा व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर की बैठक,सीसीटीवी कैमरा लगाने का दिया निर्देश

*पटरंगा अयोध्या-हाइवे चौकी पर पटरंगा थानाध्यक्ष ने ग्राहक सेवा केंद्र व सराफा व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर की बैठक,सीसीटीवी कैमरा लगाने का दिया निर्देश*।
*अनिल कुमार पाण्डेय*
*अयोध्या संवाददाता*
पटरंगा अयोध्या। पटरंगा थाना अंतर्गत हाईवे चौकी पर क्षेत्र के ग्राहक सेवा केंद्र व सराफा व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर बुधवार को पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने संचालकों के साथ की बैठक।जिसमें थानाध्यक्ष ने सभी दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि कुछ दुकानदारों ने सीसीटीवी कैमरा लगा लिया है लेकिन अभी कुछ लोगो ने नही लगाया है।जो जल्द ही सभी लोग लगवा ले जिससे ग्राहकों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।लेनदेन के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था करें। बैंक से पैसा निकालने के बाद अकेले नहीं आए और रास्ते में कहीं भी न रुकें। आपकी सजगता से ही सुरक्षित रहा जा सकता है।थानाध्यक्ष ने कहा पुलिस का दायित्व सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करना है और वह हमेशा इसके लिए तैयार है। सुरक्षा के मानक के अनुसार अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने का प्रयास करें। इसके अलावा कई अहम दिशा निर्देश दिए।साथ ही कहा कि कोई भी बाहरी या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दे।
इस मौके पर हाइवे चौकी प्रभारी आर सी यादव वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश पांडेय कांस्टेबल राम किसुन यादव आकाश कुमार सुशील पाल सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
