अयोध्या : बीकापुर-फांसी लगाकर विवाहिता ने दी जान

बीकापुर(अयोध्या) ! कोतवाली क्षेत्र के वासुदेव पुर निवासी 28 वर्षीय विवाहिता आरती यादव पत्नी राम सफल यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता का शव घर के अंदर कमरे में गुरुवार दोपहर गमछा के सहारे लटकता मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस टीम ने पंचनामा करवा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। विवाहिता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना का कारण पता नहीं चल सका। कोतवाल इंद्रेश यादव ने बताया कि जांच पड़ताल में प्रथम दृष्टया खुदकुशी करने का मामला प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का सही पता चल सकेगा। पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है।
