अयोध्या : संक्रामक बीमारियों के नियंत्रण हेतु समय-समय पर कीटनाशक दवाईयो का करें छिड़काव – अपर सचिव

अयोध्या ! कोविड-19 तथा संचारी रोग नियंत्रण हेतु जलभराव एवं नालियों में समय-समय पर कीटनाशक दवाईयो का छिड़काव एवं फागिंग कराते रहें तथा आवश्यकतानुसार एएनएम तथा स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से ग्राम वासियों को बुखार, पेन किलर की दवाइयों के साथ-साथ ओ आर एस का पैकेट भी उपलब्ध कराए।यह बाते अपर मुख्य सचिव सिंचाई, जल संसाधन एवं परती भूमि विकास, उत्तर प्रदेश शासन नोडल अधिकारी-अयोध्या टी वेंकटेश ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के साथ विकास खंड पूरा बाजार के ग्राम पंचायत समाहाकला में ग्राम सभा कीें साफ-सफाई का निरीक्षण दौरान कही।निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम वासियों को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या न उत्पन्न होने पाए। इसके उपरांत टी वेंकटेश द्वारा समाहाकला के प्राथमिक विद्यालय में बने आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन भी किया गया।
प्रकृति को प्रदूषण मुक्त एवं हरा भरा रखने हेतु वृक्ष/पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड पूरा बाजार के ग्राम पंचायत समाहाकला के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में ही टी वेंकटेश प्रमुख सचिव द्वारा सागौन का वृक्ष, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा नीम का वृक्ष, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार द्वारा पीपल का वृक्ष लगाया गया। उक्त के अतिरिक्त श्री वेंकटेश प्रमुख सचिव द्वारा ग्राम समाहा कला पंचायत भवन से रोहन के घर तक बने 195 मीटर आरसीसी रोड का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहा के ग्राम प्रधान को गांव की साफ-सफाई कराने हेतु विशेष ध्यान रखने को कहा। अपर मुख्य सचिव/नोडल अधिकारी श्री वेंकटेश द्वारा नाॅन कोविड श्रीराम अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नाॅन कोविड में भर्ती मरीजो के स्वास्थ्य सुधार के साथ-साथ समय-समय पर दवाईयो का वितरण तथा सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाये रखने पर विशेष ध्यान रखे जाये जिससे संक्रमण से बचा जा सके।
