जनपद अयोध्या के तहसील रुदौली के अंतर्गत ग्राम पुरांय मे निकला कोरोना पाजटिव मरीज

रिपोर्टर :अनिल पाण्डेय
तीन दिन पहले दिल्ली से आया युवक निकला कोरोना पोजेटिव।
मवई(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के पुराय गांव निवासी एक प्रवासी मजदूर तीन दिन पहले दिल्ली से वापस आया था।जिसका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था।गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया।सूचना मिलने पर राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।गांव में पहुंच कर सफाई कर्मचारी द्वारा पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया।पटरंगा एसओ संतोष कुमार सिंह भी पूरे दल बल के साथ गांव पहुंच मुख्य मार्ग सहित गांव को चारो दिशाओ से बांस व बल्ली लगाकर सील कर दिया।पॉजिटिव निकले युवक को एम्बुलेंस से अयोध्या भेज आइसोलेट करा दिया गया।और घर के अन्य सदस्यों को भी क्वारन्टीन कराया गया।मौके पर रुदौली उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह, नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार,रुदौली सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर पी के गुप्ता, पटरंगा एसओ संतोष कुमार सिंह, रामचेत यादव सहित अन्य अधिकारियों ने गांव को सैनिटाइज व सीलिंग की प्रकिया को पूर्ण कराया।
