अयोध्या : रोजगार सेवक की पिटाई के विरोध में आक्रोशित मनरेगा मजदूरो ने किया प्रदर्शन

बीकापुर(अयोध्या) ! कोतवाली क्षेत्र के तोरोमाफी ग्राम पंचायत में रोजगार सेवक की पिटाई किए जाने का मामला गुरुवार को तूल पकड़़ लिया। आक्रोशित मनरेगा मजदूरोंं ने घटना को लेकर बीकापुर कोतवाली पहुंचकर आक्रोश जताया। बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के तोरोमाफी निवासी रोजगार सेवक बबलू कुमार निषाद द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि गुरुवार सुबह ग्राम पंचायत में मनरेगा मजदूरों द्वारा तालाब की खुदाई की जा रही थी। सुबह करीब 10:30 बजे ग्राम पंचायत निवासी आरोपी युवक सुरजीत कुमार मौके पर पहुंचा। तथा जॉब कार्ड बनाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि जॉब कार्ड बनाने के लिए पंचायत सचिव जांच करके जॉब कार्ड बनाएंगे। इसी बात से आक्रोशित होकर आरोपी सुरजीत कुमार पुत्र हीरालाल ने गाली गलौज करते हुए लात घुसा से जमकर मारा पीटा। जान से मारने की धमकी दिया। तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया। । घटना के बाद आक्रोशित मनरेगा मजदूरों ने तालाब की खुदाई का कार्य बंद कर दिया। और कोतवाली के सामने जाना बाजार मार्ग पर इकट्ठा होकर घटना के विरोध में आक्रोश जताया। कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। तथा मजदूरों को समझा-बुझाकर वापस घर भेजा। आक्रोश व्यक्त करने वालों में रोजगार सेवक बबलू कुमार निषाद, प्रमोद कुमार, भरत लाल, लीलावती, सरिता, प्रेमा देवी, पूनम, शोभनाथ, सहित दर्जनों मनरेगा मजदूर शामिल थे।
