बाराबंकी :घर से निकले युवक की हत्या कर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर फेंका शव

हैदरगढ़ (बाराबंकी) ! घर से निकले एक युवक की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद हत्यारों ने उसके शव को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास धुन पुरवा मोड़ पर फेंक दिया। बुधवार की सुबह लोगों ने शव देखा तो भीड़ जुट गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की हत्या का कारण अभी नहीं पता चल सका। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी विजय रावत के 19 वर्षीय पुत्र सूरज की किसी ने धारदार हथियार से हत्या करके उसका शव गांव से 2 किलोमीटर दूर धुन पुरवा मोड़ के पास फेंक दिया। युवक के सिर पर आगे और पीछे चोट के निशान हैं।बुधवार की सुबह लोग जब रास्ते से गुजरे तो धुन पुरवा गांव मोड़ के पास एक युवक का खून से लथपथ शव देखा। यह बात क्षेत्र में आग की तरह फैली। कुछ ही देर में वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटनास्थल पर मृतक के परिवारी जन भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि कल रात 8:30 बजे। सूरज घर पर फोन से बात करते हुए घर से निकला था। इसके बाद से वह घर नहीं लौटा। उसकी तलाश भी गई की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। घटनास्थल पर पुलिस को मृतक का मोबाइल नहीं मिला है। अब पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल के सहारे ही हत्यारों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।
