अयोध्या : विवाहिता का घर के भीतर फंदे से लटकता मिला शव

बीकापुर(अयोध्या)।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोछा अहिरन का पुरवा गांव में मंगलवार देर शाम एक 30 वर्षीय विवाहिता का शव घर के भीतर फाँसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस टीम ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया की गाँव निवासी पुष्पा यादव पत्नी राम सुरेश यादव घर में बच्चों के साथ अकेली थी। पति खेती के कार्य को बाहर गया था। मृतका के पति राम सुरेश यादव ने बताया की देर शाम जब वापस आया तो पत्नी को आवाज दी कोई उत्तर न मिलने पर घर के अन्दर खोजबीन शुरू की। अचानक उसकी नजर कमरे के अन्दर पड़ी तो खिड़की से देखा कि कुर्सी व छत पर लगे पंखे की कुंडी साड़ी के सहारे शव लटक रहा था। कमरा अंदर से बंद था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाली के उप निरीक्षक चंद्रशेखर यादव द्वारा जांच पड़ताल शुरू की गई। कोतवाली पुलिस द्वारा शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के दो छोटे बच्चे है। घटना का कारण पता नहीं चल सका। कोतवाल इंद्रेश कुमार यादव ने बताया कि जांच पड़ताल में प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है।
