अयोध्या : निगरानी समिति के अध्यक्ष के कार्यो की डीएम ने की सराहना

अयोध्या :मवई ब्लॉक के जुनेदपुर गांव पहुंचे डीएम अनुज झां ने बातचीत के दौरान निगरानी समिति के अध्यक्ष/जुनेदपुर गांव के प्रधान कमलेश वर्मा के कार्यो की खूब सराहना की।डीएम ने कहा वास्तव में कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के तुरंत बाद निगरानी समिति के अध्यक्ष प्रधान कमलेश ने कोरोना संक्रमित व्यक्त के साथ मुम्बई से गांव आये 12 लोगों का नाम पता कर सभी की तत्काल सूची तैयार की।जिससे हम लोगों को अधिक मेहनत नही करनी पड़ी।इन्होंने जिले के सभी ग्राम प्रधानों का आवाहन करते हुए कहा कि सभी लोग गांव में आने वाले सभी परदेशियों की सूची तैयार कर उनकी निगरानी करें।डीएम ने बताया कि गांव के सभी लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग कराया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग की छः टीमों द्वारा गांव को सैनिट्राइज कराया जा रहा है।
