बाराबंकी !: सीमावर्ती पटरंगा बार्डर पर दरियाबाद पुलिस का कड़ा पहरा

अलियाबाद(बाराबंकी) ! जिले के पूर्वी छोर पर स्थित दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के अलियाबाद चौकी अंतर्गत पटरंगा सीमा पर दरियाबाद पुलिस का कड़ा पहरा लगा हुआ है।मंगलवार को यहां बने बैरियर का दरियाबाद कोतवाल शिवा सिंह ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सीमा पर चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह मय दीवान रघुवेन्द्र सिंह बृजेश सिंह नीरज चौधरी नितिन सिंह कड़ी धूप में सीमा पर मुस्तैद नजर आए।कोतवाल ने कहा बिना अधिकृत पास के कोई भी वाहन सीमा के अंदर प्रवेश न करे।मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति अधिक व्यक्ति न यात्रा करे।औचक निरीक्षण के दौरान चौकी प्रभारी अलियाबाद धर्मेन्द्र सिंह बिना मास्क व हेलमेट सड़क पर निकले कई लोगों को कड़ी चेतावनी देने के बाद छोड़ा।उसके बाद बार्डर पर दो जवान को मुस्तैद कर दूबेपुरवा बबुआपुर अलियाबाद केंहौरा आदि गांवो का भ्रमण कर लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को लेकर देश मे चल रहे लॉक डाउन के दरमियान अनावश्यक कोई बाहर न निकले।बाहर निकलते समय शोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क जरूर लगाएं।किसी भी स्थित में एक बाइक पर दो लोग न सफर करें।शासन से जारी गाइडलाइंस को न मानने पर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
