अयोध्या : वतन नहीं लौट सका शव,सिंगापुर में दफनाया लॉकडाउन के कारण सिंगापुर में दफनाना पड़ा शव

दरियाबाद (बाराबंकी) : लॉकडाउन के कारण शव को वतन की मिट्टी नसीब नहीं हो सकी। सिंगापुर में इलाज के दौरान मौत के बाद पूर्व चेयरमैन की मां का शव अपने वतन नहीं लाया जा सका। लॉक डाउन के कारण यातायात ठप के चलते सिंगापुर प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। जिसके कारण शव को वतन की माटी नहीं नसीब हुई। सिंगापुर प्रशासन के सहयोग से शव को वहीं दफनाना पड़ा।
दरियाबाद के पूर्व चेयरमैन सपा नेता सैय्यद अनवार अजीम की मां केस्वरी बेगम का पिछले आठ माह से इलाज सिंगापुर के अस्पताल में चल रहा था। इलाज से स्वास्थ्य में सुधार भी हुआ। लेकिन अचानक तबियत बिगड़ी और 12 अप्रैल को इंतकाल हो गया। शव अपने वतन लाने की कोशिश शुरू हुई। अजीम ने सिंगापुर सरकार से वार्ता की। लॉकडाउन की वजह से हवाई यातायात ठप होने के कारण सिंगापुर प्रशासन ने शव ले जाने की अनुमति नहीं दी। सिंगापुर प्रशासन ने अपने ही देश में शव को दफनाने की सलाह देते हुए पूरी व्यवस्था मुहैय्या कराने की बात कही। पूर्व चेयरमैन ने बताया कि लॉक डाउन के चलते शव वतन नहीं आ सका। सिंगापुर में ही शव को दफनाया गया है। उनके प्रतिनिधि जमशीर खान ने बताया कि सिंगापुर में एनजीओ की तरफ से कब्र के लिए भूमि मिली है। वहीं शव को दफनाया गया।
