अयोध्या : गांव को स्वच्छ करने के लिए सामने आए सामाजिक कार्यकर्त्ता जेपी यादव

स्वयं मसीन से कर रहे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव,अपने गांव को स्वच्छ और जनता को स्वस्थ रखने की पहल शुरू।
मवई (अयोध्या) ! पूरे विश्व मे फैल रहे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चकपुरवा गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्त्ता जगन्नाथ उर्फ जेपी0 यादव ने अपने गांव के लोगों को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिये स्वयं ही अपने हाथ से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव शुरू कर दिया है।गंगरेला व चकपुरवा गांव की सड़कों तथा नालियों में ब्लीचिंग पावडर तथा कीटनाशक की दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं।जगन्नाथ यादव ने कहा हमारा प्रयास अपने ग्राम पंचायत के लिए सदैव अग्रणी रहा है और आगे भी हर संभव रहेगा।उन्होंने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिये अपने अपने घरों में रहकर प्रधानमंत्री द्वारा जनहित में लागू किये गये लॉक डाउन का पालन करें।
