मेस के खाने में निकला कीड़ा,लखनऊ यूनिवर्सिटी छात्रों ने किया हंगामा,देखे तस्वीरें
                
लखनऊ यूनिवर्सिटी की सेंट्रल मेस में सोमवार रात खाने में कीड़ा निकलने के बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के बाद मौके पर प्रॉक्टोरियल टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद दोबारा खाना बनवाया गया। तब जाकर छात्र शांत हुए।

लविवि की मेस में रात को दाल और सब्जी बनी थी। छात्र खाना खा रहे थे कि तभी एक छात्र की थाली में कीड़ा दिखाई दिया।

यह देखते ही छात्र हंगामा करने लगे। इसके बाद छात्रों ने भोजन करना छोड़ दिया

हंगामे की सूचना पाकर मौके पर प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार पहुंचे। उन्होंने कीड़े की शिकायत सही पाई। इसके बाद दोबारा खाना बनवाया गया।

