July 4, 2025

अयोध्या नगर निगम का दायरा बढ़कर 8959 हेक्टेयर हुआ

images - 2019-12-09t2041576729510902616603845..jpg

अयोध्या:राज्य सरकार ने धार्मिक रूप से ऐतिहासिक महत्व रखने वाले अयोध्या शहर का दायरा बढ़ा दिया है। अयोध्या शहर का दायरा 3556.84 हेक्टेयर से बढ़कर 8959.333 हेक्टेयर क्षेत्रफल हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। इसके साथ ही गोरखपुर और फिरोजाबाद नगर निगम की सीमा भी बढ़ाने का फैसला हुआ।

कैबिनेट की बैठक में अयोध्या नगर निगम सीमा क्षेत्र में 41 और गांवों को शामिल किया गया है। इन गांवों का क्षेत्रफल 5402.493 हेक्टेयर है। यह वर्तमान नगर निगम के क्षेत्रफल का 152 प्रतिशत है। इन गांवों के नगर निगम में शामिल होने के बाद 31 ग्राम पंचायतें समाप्त हो जाएंगी।

अयोध्या नगर निगम में 41 शामिल गांव

मऊ यदुवंशपुर, कुशमाहा, माझा कुढा केशवपुर, कुढा केशवपुर उपरहार, माझा आशियफबाग, बनबीरपुर, अब्बूसराय, गददौपुर, खोजनपुर, पहाड़गंज, उसरू, पलिया शाहबदी, हांसापुर, चांदपुर हरवंश, डाभासेमर को शामिल किया गया है। गोपालपुर, काजीपुर जमीन मलिकपुर, मलिकपुर, गंजा, पूरे हुसैन खा, जनौरा, सुल्तानपुर बछड़ा, कोरखाना, भीखापुर, नंदापुर, सहादत, मिर्जापुर माफी, मिर्जापुर उर्फ शमशुददीनपुर, शहनवां, देवकली, शाहजहांपुर, रानोपाली, आशापुर, तकपुरा, मक्खापुर, हैबतपुर, शाहनेवाजपुर उपरहार, आशिफबाग पाठकपुर उपरहार, माझा बरहटा, जियनपुर व माझा शाहनेवाजपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading