May 9, 2025

पटरंगा थाने में आयोजित समाधान दिवस में गूंजा वर्षो से न्याय के लिए भटक रही विधवा महिला का मुद्दा

IMG_20191207_130133.jpg

वर्षो से भटक रही विधवा महिला के साथ अब होगा न्याय,पति के स्वर्गवास के बाद पड़ोसियों ने कर लिया था पैतृक संपत्ति पर कब्जा,दो जनपदों के फेर में उलझ कर रह गई थी विधवा की फरियाद।

पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाने में आयोजित समाधान दिवस में एक विधवा महिला को अब न्याय मिलने की उम्मीद जग गई है।जो वर्षो से न्याय के लिए भटक रही थी।इस पूरे मामले को पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व रुदौली एसडीएम विपिन सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।और प्रकरण में अब तक हुई जांच पड़ताल की सम्पूर्ण रिपोर्ट तलब करते हुए लेखपाल को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अब इस महिला के साथ न्याय होगा।
दरअसल पटरंगा थाना क्षेत्र में स्थित निमतियापुर गांव का तहसील बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट में लगता है।इस गांव की रहने वाली राजपती उर्फ रंजना के पति राम अचल लोनिया की लगभग 15 वर्ष पहले मृत्यु हो गई।पति की मृत्यु के उपरान्त गरीबी में अपने मासूम बेटे रामजीत के साथ जीवन यापन कर रही रंजना ने अपने ही गांव व विरादरी के एक राम मूरत उर्फ राम सूरत लोनिया से विवाह कर कर उसके घर रहने लगी।लगभग 15 वर्ष राममूरत के साथ पत्नी की तरह जीवन बिताने के बाद ऊपर वाले ने रंजना को पुनः विधवा बना दिया।अर्थात 20 जून 2019 को बीमारी से ग्रसित राम मूरत उर्फ रामसूरत की भी मृत्यु हो गई।दूसरे पति की मौत के बाद ही मृतक के पट्टीदारों ने हल्का लेखपाल से मिलकर पहले उसकी जमीन अपने नाम वरासत कराकर दबंगई पूर्वक उस पर कब्जा कर लिया।अब उसको उसके घर से भी निकाल रहे है।जीवन से दुःखी रंजना महीनों से न्याय के लिए थाने व तहसील के चक्कर लगाने लगी।और दबंग विपक्षियों ने उसे गांव छोड़कर भाग जाने के लिए मजबूर करने लगे।शनिवार को पटरंगा थाने में आयोजित समाधान दिवस में आये एसडीएम रुदौली व थानाध्यक्ष के समक्ष जब विधवा महिला फफकते हुए अपनी पूरी बात बताई तो एसडीएम व थानाध्यक्ष दोनों के तेवर सातवें आसमान पर पहुंच गया।दोनों अफसरों ने हल्के के लेखपाल व दरोगा को तलब करते सम्पूर्ण जानकारी ली।तो पट्टीदारों की दबंगई व तनिक स्वार्थ के लिए हल्का लेखपाल की लापरवाही सामने आई।दोनों अफसरों ने पीड़िता को न्याय का दिलाने का भरोसा देते हुए मामले से सम्बंधित पत्रावली को पेश करने का निर्देश दिया है।थानाध्यक्ष पटरंगा संतोष कुमार सिंह ने बताया मामले में दबंगई करने वाले विपक्षी रामधीरज भभूति प्रसाद भारत व सहजराम के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading