अयोध्या : तारुन शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

तारुन(अयोध्या) ! उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई तारुन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शनिवार को भव्य समारोह में प्राथमिक विद्यालय नरायन पुर में पद एव गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।शपथ ग्रहण समारोह में संगठन के तारुन अध्यक्ष प्रवीण वर्मा , मंत्री प्रवेश कुमार तथा कोषाध्यक्ष सीमा सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ जिले के पदाधिकारियों ने दिलाई। संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का समाधान बगैर किसी भेदभाव के निजी समस्या मानकर त्वरित समाधान किया जायेगा।इस दौरान जिला मंत्री अजीत सिंह,जिला कोषाध्यक्ष बीरेन्द्र भारती जितेंद्र वर्मा के अलावा, प्रेम वर्मा, नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र वर्मा, नसीब अंसारी, नागेश वर्मा, राजेंद्र वर्मा, आलोक सिंह, लाल बहादुर वर्मा, सुनील प्रताप, गजेंद्र सिंह, महेश वर्मा, प्रदीप कुमार गुप्ता, सुशांत, संतोष कुमार, प्रदीप सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।
