अयोध्या विवाद पर फैसले से पहले यूपी के 9 संवेदनशील जिलों में इंटरनेट बंद

अयोध्या पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय बेंच सुबह साढ़े दस बजे फैसला देने जा रही है। इस फैसले का लोगों को वर्षों से इंतजार था। उधर, अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ठीक पहले मेरठ और अलीगढ़ समेत यूपी के 9 संवेदनशील जिलों में इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है। ताकि, किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ने हो।
इसके साथ ही, कर्नाटक के बेंगलूरू और मेंगलुरू में सुरक्षा के एहतियाती कदमों के मद्देनजर स्टेट रिजर्व पुलिस की 170 प्लाटून्स और दो पैलामिलिट्री कंपनियों को तैनात किया गया है। उधर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ठीक पहले शुक्रवार की देर रात को कई जगहों पर लोग खरीददारी करते हुए दिखे।
इस बीच मुरादाबाद के आईजी रमित शर्मा ने कहा है कि अभी सब सामान्य है। हमने सुरक्षा बलों और संबद्ध विभागों को सवेरे मुस्तैद रहने को कहा है। उम्मीद करते हैं कि सब ठीक होगा। हम सोशल मीडिया पर भी नजरें रखे हुए हैं ताकि अफवाह फैलाने वालों और भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
