बुलेट पर लिखा, ‘आई त लिखाई’,पुलिस ने सीजकर कहा- ठीक बा जब नंबर लिखाई तब गाड़ी थाने से जाई

वाराणसी बगैर नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठकर सोमवार को एक युवक को रौब झाड़ना महंगा पड़ गया। इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बुलेट को थाने पर खड़ा करा दिया और कहा कि नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज किए बिना वाहन नहीं छोड़ा जाएगा। इंस्पेक्टर भेलूपुर राजीव रंजन उपाध्याय सुबह के समय अस्सी क्षेत्र में बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था चेक कर रहे थे। इसी दौरान बुलेट सवार एक युवक उन्हें दिखा। बुलेट की नंबर प्लेट पर लिखा था कि नंबर आई त लिखाई..।
इंस्पेक्टर ने युवक को रोककर पूछा कि बाइक का नंबर कहां है तो वह तैश में आकर बोला कि जब मिलेगा तो लिखवा देंगे। इस पर इंस्पेक्टर ने सिपाहियों से बाइक को थाने भेजवाया।
साथ ही कहा कि ठीक बा जब नंबर लिखाई तब गाड़ी थाने से जाई।
इस दौरान युवक की ओर से कई लोग पैरवी करने भी पहुंचे लेकिन इंस्पेक्टर ने किसी की एक ना सुनी। बगैर नंबर की बुलेट के खिलाफ इंस्पेक्टर की यह कार्रवाई क्षेत्र के लोगों के साथ ही सोशल मीडिया पर खासी चर्चा में रही।
