अयोध्या-पटरंगा: रामायण दुर्लभ ग्रंथ व इसकी कथा मानवता का महामंत्र-साध्वी ऋचा मिश्रा

पटरंगा(अयोध्या) ! विकासखंड मवई अन्तर्गत गायत्रीनगर शारदीय नवरात्र पर सजाए गए मां के दरबार में आयोजित दस दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम में पहुंचे रुदौली विधायक रामचंद्र यादव व पटरंगा एसओ संतोष सिंह को ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया।तत्पश्चात कार्यक्रम आयोजक रामनरेश तिवारी ने अंतराष्ट्रीय कथावाचिका साध्वी ऋचा मिश्रा को साल अचला व स्मृति चिन्ह भेंट कर कथा का शुभारंभ कराया।शायं आठ बजे से शुरू कथा के प्रथम मानस मर्मज्ञ कथा प्रवरिका ने रामचरित मानस का महात्म्य बरते हुए इसे एक दुर्लभ ग्रंथ व श्रीराम कथा को मानवता का महामंत्र बताया।
गायत्रीनगर दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित 21वीं दुर्गा पूजा में रामकथा ज्ञानयज्ञ के तहत कथावचक साध्वी ऋचा मिश्रा ने कहा कि रघुवंश श्रीराम के दिव्य चरित्र को जो प्रेम से कहेगा व सुनेगा वह कलियुग की मैल से मुक्त होकर रामधाम को प्राप्त करेगा।संत,ग्रंथ व भगवंत तीनों से जुड़ने से मानव कल्याण निहित है।समय,शक्ति व संपत्ति का सदुपयोग ही योग है।इसका दुरुपयोग भोग है।इन्होंने गुरू नाम की महिमा भावना व भक्ति का महत्व बताते हुए कहा कि गुरु नरहरीदास कि कृपा से एक साधारण बालक तुलसीदास श्री रामचरित मानस के रचयिता बन गए।आज वही रामचरित मानस सभी धर्म ग्रंथों का सार व विश्व कल्याण की कुंजी है।राम चरित रूपी गंगा विश्व के प्रत्येक जन को जनकल्याण का मार्ग प्रशस्त कराती है।कलियुग में राम नाम की महिमा को बताते हुए कहा कि राम नाम जपने से व्यक्ति भव सागर पार उतर जाता है।राम नाम रस में डूबकर हॉलीवुड फिल्म निर्माता स्टीफन स्पील वर्ग,एक्ट्रेस जूलिया राबर्ट्स,उद्योगपति फोर्ड वैष्णव बन गए।इस अवसर पर नवदीप तिवारी कमलेश यादव संकल्प तिवारी सौरभ मिश्र गौरव अर्पित मिश्र आदि लोगों ने कथा का रसपान किया।
