July 19, 2025

अयोध्या : प्रदेश की तहसीलों में हड़ताल पर बैठे लेखपाल,जताया विरोध

img-20190925-wa00012418710390541911537

अयोध्या : प्रदेश की तहसीलों में हड़ताल पर बैठे लेखपाल,जताया विरोध

अयोध्या ! जिले के तहसीलों में बुधवार को लेखपाल हड़ताल पर रहे। मंगलवार को कन्नौज में डीएम को ज्ञापन देने कलक्ट्रेट आए वकीलों के साथ पहुंचे लोगों ने एडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे लेखपालों पर डंडों से हमला बोल दिया। इसी के विरोध में लेखपालों ने बुधवार को हड़ताल और प्रदर्शन किया।
मिल्कीपुर प्रतिनिधि के मुताबिक तहसील परिसर में लेखपालों ने धरना प्रारंभ किया।बीते दिनों कन्नौज जिले में लेखपालों पर सुनियोजित ढंग से हमला कर मारपीट करने एवं महिला लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया।धरने का संचालन लेखपाल संघ के मंत्री अजय तिवारी व अध्यक्षता महेंद्र तिवारी ने किया।धरने का समर्थन देते हुए तहसील मिल्कीपुर में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया।धरने को राजस्व निरीक्षक संघ की ओर से सुरेंद्र कुमार वर्मा एवं राजस्व प्रशासनिक सेवा महासंघ की तरफ से तहसीलदार मनोज सिंह ने समर्थन दिया। लेखपालों ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को दोषी वकीलों पर कड़ी कार्यवाही एवं लेखपालों पर हुए फर्जी मुकदमे निरस्त करने समेत पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा को सौंपा।
रुदौली प्रतिनिधि के मुताबिक लेखपालों ने कन्नौज जनपद में लेखपालों पर जानलेवा हमला करने वाले अधिवक्ताओं पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर तहसील में बुधवार को धरना दिया।धरने में लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ने 5 सूत्री मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा।मांगपत्र के माध्यम से कन्नौज में लेखपालों से मारपीट करने वाले अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी, दोषी अधिवक्ताओं की बार काउंसिल से निष्कासन व् लेखपालों के विरुद्ध लिखाई गई रिपोर्ट को निरस्त कराने व् जिलाधिकारी कन्नौज और पुलिस अधीक्षक कन्नौज को कार्यवाही करते हुए जनपद से हटाए जाने और लेखपालों की सुरक्षा के दृष्टिगत शस्त्र लाइसेंस प्रदान किए जाने की मांग की गई।लेखपाल संघ के अध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि प्रदेश संगठन के आवाहन पर धरना प्रदर्शन 27 सितंबर तक जारी रहेगा। तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने कहा कि मांगपत्र उचित माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है।धरने का संचालन नकछेद भारती ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading