अम्बेडकर नगर: गोलियों की तडतडाहट से थर्राया जिले का पूर्वी क्षेत्र।

■ बदमाशो ने दो लोगो को मारी गोली।
■ एसपी मौके पर पहुंचे ।
अम्बेडकर नगर (राजेसुल्तानपुर ) : 10 सितम्बर मंगलवार की सुबह जिले का पूर्वी क्षेत्र गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप गया। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में बदमाशो ने सुबह-सुबह दो लोगो को गोली मार दी और फरार हो गए। सुबह लगभग छः बजे हुयी इस घटना से इलाके के साथ ही पुलिस महकमे में भी हलचल बढ़ गयी। एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र व एएसपी अवनीश मिश्र ने घटानस्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। घटना के पीछे पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। मोटर साइकिल सवार बदमाशो ने सबसे पहले चोरमरा कमालपुर गाँव में जाकर पूर्व डीआईजी जेपी सिंह के चचेरे भाई रवि सिंह के सिर में गोली मार दी। जिस समय बदमाशो ने उन्हें गोली मारी उस समय वह अपने घर के बाहर ही थे। रवि को गोली मारने के बाद बदमाशो ने पदुमपुर बाजार में डॉ लक्ष्मी यादव को भी गोली मार दी। डॉ लक्ष्मी की पीठ में गोली लगी। दोनों घटनाओ को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। एक साथ घटी दोनों घटनाओ का आपस में क्या सम्बन्ध है,पुलिस इसकी तहकीकात में लग गयी है। दोनों घायलों को इलाज के लिए आजमगढ़ रेफर किये जाने की बात सामने आयी है।