May 9, 2025

अयोध्या ! पुलिस को मिली सफलता,अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो ठग गिरफ्तार

IMG-20190724-WA0060.jpg

अयोध्या ! अष्टधातु की मूर्ति बेचने के चक्कर मे सिटी कोतवाली पुलिस ने 2 ठगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस मूर्तियों की बाजारू कीमत लगभग 25 लाख बता रही है।एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने किया प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा।प्रेस वार्ता में सीओ सिटी अरविंद कुमार चौरसिया,कोतवाल सिटी नीतीश श्रीवास्तव भी रहे मौजूद।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नितीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम जिसमें उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह प्रभारी चौकी नवीन मंडी,संजीव प्रकाश सिंह,विजयन्त मिश्रा, दिवाकर,धर्मेन्द्र गुप्ता मय हमराह कांस्टेबल हेमन्त सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,जितेन्द्र बहादुर सरोज के द्वारा बुधवार की सुबह 10.15 बजे अग्रसेन तिराहे के पास मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अनवर पुत्र मो.याकूब निवासी जीवपुर भरतकुंड थाना पूराकलन्दर व साकिर अली पुत्र साबिर अली निवासी गुप्तारगंज थाना कूडेभार जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया।जिनके कब्जे से दो अदद अष्टधातु भगवान बुद्ध की मूर्तियां बरामद की गयी।जिनका वजन क्रमशः 2.266 कि.ग्रा. व 2.133 कि.ग्रा.है।पुलिस के मुताविक अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इन मूर्तियों कीमत लगभग 25 लाख रुपये है।इन्होंने बताया पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि यह मूर्तियां एक अज्ञात व्यक्ति से करीब 6 माह पूर्व खरीदा था।इन मूर्तियों को बेशकीमती बताकर जनता के लोगों को द्विग्भ्रमित करके कि इसमें काफी मात्रा में सोना है।भ्रम में डालकर रुपये ऐंठ लेते हैं।दिनांक 23 जुलाई को शान्ति चौक के पास एक व्यक्ति को इन्हीं मूर्तियों को दिखाकर उनसे पैसा लेकर हम लोग भाग गये थे।उक्त घटना के सम्बन्ध में पूर्व में मुकदमा पंजीकृत है।बरामद अष्टधातु की मूर्तियों के सम्बन्ध में जानकारी कर अभियुक्तगणों से पूँछताक्ष जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading