मवई ब्लॉक के सुनबा गांव में विधायक ने किया पानी टंकी का शिलान्यास

रुदौली(अयोध्या) ! रुदौली बिधायक रामचन्द्र यादव ने सोमवार को सुनबा में पानी टंकी क का किया शिलान्यास सुनबा ग्रामपंचायत पेयजल योजना जनपद अयोध्या के अंतर्गत विकास खंड मवई में स्थित है यह योजना सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत वर्ष 2018 – 2019 में स्वीकृत हुई योजना की स्वीकृत लागत रु0 292.07 लाख है इस मौके पर भाजपा नेता रविकांत तिवारी, शिवकुमार पाठक,मिल्कीपुर ब्लॉकप्रमुख कमलेश यादव,राकेश तिवारी ,भाईलाल यादव,शीतला प्रसाद शुक्ला ,अजय शुक्ला, श्रीनाथ यादव, विपिन यादव,रामप्रताप ,म
