June 13, 2025

चुनाव बाद अखिलेश चौराहे पर बानरों की तरह घूमेगा:नरेश अग्रवाल

demo_15504270613848923085071993770.jpeg

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव पर विवादित बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती मतगणना के बाद गठबंधन से अलग हो जाएंगी.

हरदोई में नरेश अग्रवाल ने कहा कि बीएसपी सुप्रीमो मतगणना के बाद गठबंधन से अलग हो जाएंगी और कहेंगी कि अहीर और मुसलमानों ने उन्हें धोखा दिया, इसलिए वह गठबंधन से अलग हो रही हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद अखिलेश यादव चौराहे पर बानरों की तरह घूमेगा. उन्होंने 2019 के चुनाव को राष्ट्रवाद बनाम अलगाववाद का चुनाव करार दिया.

बीजेपी नेता ने अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बेटे ने बाप का कद इतना बड़ा कर दिया कि बाप को खुद चुनाव जीतने के लिए मायावती की जरूरत पड़ गई. एक जमाने में कांशीराम को चुनाव जीतने के लिए मुलायम सिंह की जरूरत पड़ी थी. मैनपुरी से कांशीराम जी जीते थे. मैं तो कहूंगा मुगल परिवार का आखिरी बादशाह था जफर शाह रंगीला, वैसे ही यादव परिवार का आखिरी बादशाह है अखिलेश यादव. उन्होंने कहा कि मेरा टिकट इसलिए काट दिया क्योंकि एक फिल्म की अभिनेत्री उनको बहुत अच्छी लगती हैं.

नरेश अग्रवाल ने कहा कि मुंगेरीलाल के सपने देखने वाले यह लोग चाहे ममता हों, मायावती हों, अखिलेश हों, मुलायम हों या शरद यादव. इनके नेतृत्व में 5 साल सरकार नहीं चल सकती है. इसके पहले भी तो इस देश में मिलीजुली सरकार रही है. मोरारजी रहे, चौधरी चरण सिंह जी रहे, बीपी सिंह रहे, चंद्रशेखर जी रहे,देवेगौड़ा जी रहे और गुजराल रहे. लेकिन 6 महीने से ऊपर कभी सरकार नहीं चली. उन्होंने लोगों से पूछा कि तुम 5 साल की सरकार चाहते हो कि 6 महीने की. यह राष्ट्रवाद बनाम अलगाववाद का चुनाव है. इसके साथ ही अग्रवाल ने कहा कि हिंदुस्तान में रहोगे तो भारत माता कहना होगा. भारत में रहना होगा तो भारत माता कहना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading