अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे हार्दिक पटेल, बोले-भाजपा को मात देगा यह गठबंधन

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने गुरुवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक साझा प्रेस कान्फ्रेंस को भी संबोधित किया। हार्दिक पटेल ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन बहुत मजबूत है और उत्तर प्रदेश में भाजपा को हरा सकता है। हार्दिक ने पुलवामा हमले को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलवामा में जो जवान शहीद हुए, उनमें 12 यूपी के रहने वाले थे। हार्दिक ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के रास्ते को कई बार चेक किया जाता है, जवानों के रास्ते को अलर्ट के बाद भी क्यों नहीं चेक किया गया। इसके अलावा उन्होंने अर्धसैनिक बल कर्मी को पूर्ण सैनिक का दर्जा देने की मांग की।
अखिलेश ने भाजपा पर कसा तंज
अखिलेश ने तंज किया कि जब शहीदों के परिवार वाले शोकग्रस्त हैं, तब भाजपा शिलान्यास और लोकार्पण में व्यस्त है । आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि युवा उन ताकतों को खत्म कर देगा, जिन्होंने देश की संस्थाओं और संविधान को कमजोर किया है । हार्दिक ने कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे । वह सिर्फ अखिलेश से मिलने और उनके साथ चाय पीने आये थे । सपा को समर्थन के बारे में उन्होंने कहा कि वह उन सबका समर्थन करते हैं जो हिटलरशाही के खिलाफ हैं और जो लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने वालों के खिलाफ हैं ।
