गौरीगंज थाने ने स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अमेठी। अमेठी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 06 दिसंबर को अमेठी पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। गौरीगंज थाने के उ०नि० यशवंत सिंह यादव और उनके दो हमराहियों हे०का० मो० सईद, का० आनंद चन्द बाजपेयी ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों के नाम अंसार उर्फ़ राजू पुत्र बदरे आलम नि०-बनिया का पुरवा, मजरे मझवारा थाना गौरीगंज और आरिफ पुत्र शरीफ नि० शिवदास का पुरवा, मजरे नरौली थाना गौरीगंज जनपद अमेठीहैं। पुलिस टीम को अभियुक्तों के पास से 170 ग्राम स्मैकबरामद हुई
अभियुक्तों पर मु०अ०स० 429/18 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट और मु०अ०स० 428/18 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

